तुलिंज पुलिस की कार्रवाई में दो नाईजीरियन सहित तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; तुलिंज पुलिस स्टेशन ने दो नाईजीरियन के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट व वीजा के मामले में कार्रवाई की है। इन दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत तुलिंज थाने में केस दर्ज किया है साथ ही घर मालिक पर भी केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने के सीनियर पी.आई शैलेंद्र नगरकर के नेतृत्व में तुलिंज पुलिस ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गश्त कर रहे और विदेशियों के पासपोर्ट और वीजा की जांच पड़ताल करते समय ऋषभ आपरमेन्ट, प्रगति नगर, नालासोपारा पूर्व स्थित आरोपी क्रिश्चियन चुकवुदी ओनू (36) ने अपने पासपोर्ट नं. में तारीख बदलकर फर्जी पासपोर्ट और वीजा तैयार किया, उसके बाद आरोपी सैमसन सक्सेस अकोली (40) ने फर्जी पासपोर्ट जमा किया। वही आरोपी (घर मालिक रूम नं.10) ने विदेशी नागरिकों को रूम को भाड़े पर देकर अवैध रूप से रहने की अनुमति दी, जबकि सी फार्म जैसी सूचनाओं को ऑनलाइन के साथ-साथ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। लेकिन उन्होंने (घर मलिका) जानबूझकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट किए बिना जानकारी छिपाई। तुलिंज पुलिस ने बताया कि, 16 जून को शिकायतकर्ता पुलिस हवालदार विक्रम पन्हालकर की शिकायत पर उपरोक्त दोनो आरोपी (नाईजीरियन) के ऊपर 420, 467, 468, 470, 474, साथ ही विदेश अधिनियम 1992 के नियम 14 (6), व मकान मालिक के विरुद्ध टू पुलिस ऑर्डर 1971 का नियम 2 विदेशियों का पंजीकरण अधिनियम 1939 कलम 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। वही तुलिंज पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि दोनों नाईजीरियन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच पीएसआई ज्ञानेश्वर कोकाटे कर रहे है।