कल्याण पूर्व में पुरानी रंजिश के चलते हत्या से सनसनी
काटेमानिवली इलाके में युवक की चाकू घोंपकर हत्या। कोलसेवाड़ी पुलिस ने चंद घंटों के भीतर हत्यारे को किया गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
कल्याण : कल्याण पूर्व के काटेमानीवली क्षेत्र के एक युवक ने धारदार चाकू से गोदकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वाकया रविवार देर रात को हुआ। इस मामले में कोलसेवाडी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक युवक की पहचान अमोल लोखंडे – 39, निवासी कंचन कॉलोनी, समतानगर, काटेमानीवली, कल्याण पूर्व के रूप में हुई है। जबकि हत्यारे युवक का नाम जयेश उर्फ टाक्या डोईफोडे है। अमोल और जयेश का पहले किसी कारण से विवाद हो गया था। हालांकि वक़्त के साथ इस मुद्दे पर पर्दा पड़ गया था लेकिन जयेश के मन में अमोल के प्रति नाराजगी अभी भी चल रही थी।
रविवार की रात जयेश ने अमोल की दिनचर्या पर कड़ी निगरानी रखी और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जयेश फरार हो गया। मामले की जानकारी अमोल के परिवार ने कोलसेवाड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी जयेश को गिरफ्तार कर लिया।
कोलसेवाडी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख मामले की जांच कर रहे हैं। कल्याण पूर्व में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से नागरिकों में चिंता का माहौल है।