भिवंडी क्राइम ब्रांच ने 12 लाख की ठगी करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

भिवंडी क्राइम ब्रांच ने 12 लाख की ठगी करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार

भिवंडी – रकम दोगुनी करके देने की लालच देकर एक व्यक्ति को भिवंडी बुलाकर उससे 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले 3 लोगों को भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीनों के कब्जे से 4 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 29 मई की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सावंतवाड़ी निवासी हेमंत कृष्ण नाईक की पहचान विनायक धुरी निवासी सावंतवाड़ी और प्रकाश लिंगायत निवासी कोल्हापुर ने डबल सीरीज के नोट सेट किए और उन्हें मूल राशि के डेढ गुना अधिक भुगतान करने का लालच दिया और चार से पांच आरोपियों ने भिवंडी बुलाकर रुपये देने की बात कहकर धोखे से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस संबंध में तीन जून को कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। भिवंडी क्राईम ब्रांच भी इस अपराध की समानांतर जांच कर रही थी, तब भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे, धनराज केदार, प्रफुल्ल जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र चौधरी, पुलिस कांस्टेबल सुनील सालुंखे, साबिर शेख, रंगनाथ पाटिल, पुलिस नायक सचिन जाधव, भावेश घरत, महिला पुलिस सिपाही माया डोंगरे, श्रेया खताल की टीम द्वारा गहन जांच के बाद संतोष उर्फ बालू मोहन गायकवाड़ उम्र 40 वर्ष, मालीनाथ उर्फ मल्लेश श्रीमंत डिंगी उम्र 45, रोहित सतीश मोरे उम्र 29 वर्ष पद्मनगर भिवंडी को हिरासत में लिया गया और गहन पूछताछ की गई, तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ अपराध कबूल कर किया। पुलिस टीम ने इस तिकड़ी के पास से 4 लाख की ठगी की रकम बरामद कर ली है. इन आरोपियों की भिवंडी कोर्ट में पेशी हुई, जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन दिन तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। मामले के आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र चौधरी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon