हेरोइन ड्रग्स के साथ नालासोपारा से एक गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने नालासोपारा पश्चिम इलाके में रेड कर एक 31 वर्षीय शख्स को हेरोइन ड्रग्स के साथ धर दबोचा है। हालाँकि, उसके खिलाफ नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में एंटी-नारकोटिक्स सेल के पुलिस निरीक्षक अमर मराठे की टीम ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पश्चिम गास रोड परिसर करारी मिल के पास एक 31 वर्षीय शख्स को पकड़, सेल की टीम ने उसके पास से 10 ग्राम वजन हेरोइन (ब्राउन शुगर) जप्त किया है। जिसकी कीमत 2,00,000 रुपये आकी गयी है।पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अदनान सूफियाना शेख (31) उपरोक्त ड्रग्स विक्री के लिए लाया था।फिलहाल, उसे उक्त ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एंटी-नारकोटिक्स सेल में कार्यरत पुलिस हवालदार सुभाष आव्हाड की शिकायत पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।