कल्याण लोकसभा से वैशाली दरेकर होगी ठाकरे गुट की प्रत्याशी 

Spread the love

कल्याण लोकसभा से वैशाली दरेकर होगी ठाकरे गुट की प्रत्याशी 

उद्धव ठाकरे ने की दरेकर के नाम की घोषणा

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे ने वैशाली दरेकर-राणे को अपना प्रत्याशी बनाया है। फिलहाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे कल्याण के सांसद है। उनके सामने उद्धव ठाकरे कौनसा उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई थी। आज उद्धव ठाकरे ने वैशाली दरेकर को शिवसेना यूबीटी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनाव का टिकट मिलते ही वैशाली दरेकर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे का आभार प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की बात कही और सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे पर जमकर निशाना साधा। दरेकर ने कहा कि श्रीकांत शिंदे को यह नहीं भूलना चाहिए कि कल्याण लोकसभा के मतदाताओं और आम शिवसैनिकों ने उन्हें सांसद बनाया है। पहली बार जब श्रीकांत शिंदे चुनाव में खड़े थे, तब उन्हें कोई जानता नहीं था। कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर उनका प्रचार किया और उन्हें संसद तक पहुंचाया। उन्होंने आगे कहा कि शिंदे गुट ने शिवसेना पार्टी के साथ जो गद्दारी की है, उसके लिए कल्याण की जनता उन्हें वोट के जरिए सबक सिखाएगी।

वैशाली दरेकर-राणे का राजनीतिक सफर-

वैशाली दरेकर साल 2009 में भी कल्याण लोकसभा से चुनाव लड़ चुकी है। वह राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस से चुनाव में उतरी थी। उनकी अक्रामक शैली और तेजतर्रार भाषण के बलबूते पर उन्हें 1 लाख 2 हजार 63 मत मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रही थी। इसके अलावा वैशाली दरेकर दो बार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की नगरसेविका भी रह चुकी है। पहली बार शिवसेना तो दूसरी बार मनसे से निकाय चुनाव जीतने वाली वैशाली दरेकर महानगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुकी है। उनकी राजनीतिक अनुभव को देखते हुए ही उद्धव ठाकरे ने बहुचर्चित कल्याण लोकसभा सीट से दरेकर को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon