दो अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार
महाराष्ट्र, तेलंगाना में कर चुके हैं बड़ी चोरी
3 लाख 62 हजार का माल बरामद
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बारह मामलों का खुलासा किया है। पकड़े गए शातिर चोरों में सेमसन रुबीन डैनियल के उपर 9 मामले दर्ज हैं, और कई बार जेल की हवा खा चुका है। डैनियल कल्याण पश्चिम के बेतुरकरपाडा का रहने वाला है। दूसरे आरोपी का नाम अविनाश धनाजी शिंदे है, जो दत्तकुटीर चाल अंबरनाथ पूर्व का रहने वाला है। एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि कल्याण के सांगलेवाड़ी में हेमंत सांगले नामक ड्राइवर के घर चोरी हुई थी। पुलिस टीम सीसीटीवी के माध्यम से जांच कर रही थी। इसी बीच मुखबीर से पुख्ता सूचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बारह मामलों का पर्दाफाश किया है। साथ ही चोरों के कब्जे से 3 लाख 62 हजार 260 रुपए का माल बरामद किया गया है। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज शैलेश सालवी ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने महाराष्ट्र के कल्याण, जलगांव और तेलंगाना के चंदानगर और पंजगुट्टा थाना क्षेत्र में चोरी करने की बात कबूल की है। फिलहाल दोनों शातिर चोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।