वाहन चोरी करने वाले चोर को कोलसेवाड़ी पुलिस ने धर दबोचा
नाबालिग लड़कों की मदद से करता था चोरी
आकीब शेख
कल्याण – नाबालिग लड़कों की मदद से वाहन चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से चार मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपी का नाम चिन्मय तलावडे बताया गया है। कोलसेवाडी थाने के इंचार्ज राजेश शिरसाठ ने बताया कि कल्याण पूर्व में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम ने चोर को पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस ने जाल बिछाते हुए भीड़भाड़ वाली जगह पर एक मोटरसाइकिल को चाबी लगाकर खड़ा किया। कुछ देर बाद एक संदिग्ध वहां पहुंचा। गाड़ी को चाबी लगी देख उसने मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश की। आरोपी मोटरसाइकिल ले जाने की फिराक में ही था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चिन्मय तलावडे बताया। पुलिस के मुताबिक वह नाबालिग लड़कों की मदद से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।