तोड़फोड़ की राजनीति बंद कर मनोज जरांगे की तबियत का करें विचार

Spread the love

तोड़फोड़ की राजनीति बंद कर मनोज जरांगे की तबियत का करें विचार

विधायक राजू पाटील ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

आकीब शेख

कल्याण – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटील ने फिर एक बार अनशन शुरू कर दिया है। जब तक सरकार आरक्षण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक अनशन पीछे नहीं लेने का निर्णय मनोज जरांगे ने लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से भी इनकार कर दिया है। पिछले पांच दिनों से जारी अनशन के चलते मनोज जरांगे की तबियत भी बिगड़ने लगी है। आरक्षण को लेकर सरकार क्या निर्णय लेगी इसपर पूरे महाराष्ट्र की नजर बनी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक राजू पाटील ने मनोज जरांगे पाटील के समर्थन में ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि तोड़फोड़ की राजनीति करना बंद करके मनोज जरांगे की बिगड़ती तबियत का गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है। कौन सही और कौन गलत यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन सरकार ने किसी की जान के साथ नहीं खेलना चाहिए ऐसी मांग विधायक राजू पाटील ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon