कल्याण पूर्व के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में एसीबी का छापा
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार सब रजिस्ट्रार
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण पूर्व के रजिस्ट्रेशन कार्यालय में ठाणे की एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर सब रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया है। उस समय सब रजिस्ट्रार राज कोली एक फ्लैट की रजिस्ट्रेशन के लिए 12 हजार की रिश्वत ले रहे थे। सब रजिस्ट्रार कोली के साथ एक निजी व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन कार्यालय के सब रजिस्ट्रार कोली ने एक घर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए शिकायतकर्ता से 24 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मोलभाव के बाद यह रकम 12 हजार रुपए में तय हुई। रकम देने के पहले शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कल्याण पूर्व के रजिस्ट्रेशन कार्यालय में जाल बिछाया और 12 हजार की नकद रिश्वत लेते हुए सब रजिस्ट्रार राज कोली को दबोच लिया। राज कोली को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।