शिवसेना एकनाथ शिंदे की, कल्याण में शिवसैनिकों ने मनाया जश्न

Spread the love

शिवसेना एकनाथ शिंदे की, कल्याण में शिवसैनिकों ने मनाया जश्न

विधानसभा स्पीकर के निर्णय से शिवसैनिकों में उत्साह

आकीब शेख

कल्याण – शिवसेना पार्टी के अधिकार और 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत दी है। नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की है और उनके 16 विधायकों की मान्यता भी बरकरार रहेगी। इस बात से यह साफ हो गया कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। आज हुए इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां ठाकरे गुट में निराशा छा गई, वहीं शिंदे गुट में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। फैसला सुनाते हुए राहुल नार्वेकर ने जैसे ही कहा कि शिवसेना एकनाथ शिंदे के पास रहेगी, वैसे ही राज्यभर में एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी। इसी तरह कल्याण के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में शिवसेना के विधायक विश्वनाथ भोईर और कल्याण पश्चिम शहर प्रमुख रवि पाटील की अगुवाई में शिवसैनिकों ने जमकर जश्न मनाया। शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद आतिशबाजी की गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर राहुल नार्वेकर के निर्णय का स्वागत किया, और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन में ज़ोरदार नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon