भिवंडी में देशी कट्टा बेचने आया युवक गिरफ्तार, 2 कारतूस बरामद

Spread the love

भिवंडी में देशी कट्टा बेचने आया युवक गिरफ्तार, 2 कारतूस बरामद

भिवंडी – भिवंडी पुलिस द्वारा चलाए गए ऑलआउट ऑपरेशन में पुलिस ने देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भिवंडी पुलिस के अनुसार फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने, हद्दपार किये गये बदमाशो के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने तथा अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आलआउट आपरेशन चलाने के लिए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने आदेश दिया है। नारपोली पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी निगरानी गश्त कर रहे थे। अपराध दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे की जांच टीम को एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अंजुरफाटा और धामनकर नाका के बीच स्थित लियो स्कूल के सामने एक युवक देशी कट्टा बिक्री करने के लिए आने वाला है। मुखबिर की सूचना के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे, पुलिस उपनिरीक्षक रोहन शेलार व पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाल बिछा कर संदिग्ध युवक शुभम फूलचंद चौबे ( 22) निवासी वडवली गांव, अंबिवली, कल्याण को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तलाशी में 1 देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर भिवंडी सत्र न्यायालय में हाजिर किया जहां न्यायाधीश ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon