कल्याण क्राइम ब्रांच ने पकड़ा ऑटो रिक्शा चोर
चोरी की गई तीन रिक्शा बरामद
आकीब शेख
कल्याण – क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की टीम ने ऑपरेशन ऑल आउट के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई तीन ऑटो रिक्शा बरामद की है। आरोपी की पहचान दिनेश शिंगोले (31) के रूप में हुई, जो भालगांव, कल्याण पूर्व का रहने वाला बताया गया है। कल्याण क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को ऑपरेशन ऑल आउट के तहत क्राइम ब्रांच की टीम, मानपाडा पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल गोरक्ष शेकडे को गोपनीय सूचना मिली कि काटई नाका पर एक संदिग्ध चोरी की ऑटो रिक्शा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए हुए ठिकाने पर जाकर आरोपी दिनेश शिंगोले को हिरासत में लिया। पुलिसिया जांच में आरोपी के पास से तीन ऑटो रिक्शा बरामद हुई, जो उसने मुंब्रा एवं मुंबई के पंतनगर इलाके से चुराई थी। आरोपी ने रिक्शा की नंबर प्लेट भी बदल दी थी। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद माल सहित आरोपी को मुंब्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।