मनपा आयुक्त की गाड़ी का पीछा करना पड़ा महंगा
आयुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश
कार्रवाई से बचाने के लिए दे रहा था अधिकारियों को सूचना
वाहन चालक की जगह वसूली का करता था काम ?
आकीब शेख
कल्याण – महापालिका आयुक्त डा.इंदुराणी जाखड़ की गाड़ी का पीछा करना मनपा के एक कांट्रेक्ट कर्मचारी को महंगा पड़ गया। पकड़े जाने के बाद कमिश्नर श्रीमती जाखड़ ने कार्रवाई का आदेश दिया है, जिससे मनपा मुख्यालय में खलबली मची है। बतादें कि गुरुवार को केडीएमसी आयुक्त श्रीमती जाखड़ “अ” प्रभाग क्षेत्र का दौरा करने जा रही थीं। उस दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका का आईडी कार्ड पहने हुए कांट्रेक्ट पर काम करने वाला वाहन चालक धर्मेंद्र सोनवने कमिश्नर की गाड़ी का पीछा कर रहा था। कुछ देर बाद आयुक्त श्रीमती जाखड़ ने केडीएमसी की आईडी कार्ड देखकर उस कर्मचारी को पहचान गईं। गाड़ी रोककर पूछताछ करने पर वो समुचित उत्तर नहीं दे पाया। जिसके बाद आयुक्त जाखड़ ने कार्रवाई का आदेश दिया।
कार्रवाई से बचाने के लिए अधिकारियों को दे रहा था सूचना-
“अ” प्रभाग में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण जारी है, जिसमें मनपा अधिकारियों की सांठगांठ बताई जा रही है। साथ ही कार्रवाई से बचाने के लिए धर्मेंद्र सोनवने अधिकारियों को सूचना दे रहा था, ताकि कोई अधिकारी पकड़ा ना जाय।
बड़े अधिकारी बचाने में लगे-
बताया जाता है कि उपायुक्त स्तर के दो अधिकारी धर्मेंद्र को बचाने में लगे हैं। इसके पीछे क्या वजह है यह तो जांच के बाद ही मालुम पड़ेगा। लेकिन कहा ये जा रहा है कि धर्मेंद्र सोनवने वाहन चालक की जगह अधिकारियों के लिए वसूली का काम करता था।
कमेंट- प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
अर्चना दिवे,
मनपा उपायुक्त,