वालीव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नागरिकों को ब्लैकमेल कर रंगदारी कांड
महिला आरोपी राजस्थान व दो पुरूष आरोपी गुजरात से पकड़े गए
7,88,000 रुपये की धनराशि बरामद, 2 मामलों की गुत्थी सुलझी
अजहर शेख
वसई : नागरिकों को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह को वालीव पुलिस ने महिला समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। तथा 22 लाख से अधिक रकम बरामद की है और 2 अपराधों का खुलासा भी किया है। यह पुरी कार्रवाई डीसीपी पौर्णीमा चौगुले -श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) जिलानी सय्यद के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के स.पो.नि.सचिन सानप की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि,जबकि शिकायतकर्ता एक निर्माण पेशेवर है और महिला आरोपी वसई पूर्व में शिकायतकर्ता के स्वामित्व वाले रूम में किराए पर रह रही थी,एक महिला आरोपी और दो पुरुष आरोपियों ने साजिश रची और एक-दूसरे के साथ मिलीभगत की। वर्ष 2022 में, आरोपी ने शिकायतकर्ता को अपने रूम में बुलाया और जैसा कि पहले से तय था, आरोपी का नाम 1) मनीष सेठ और 2) नफीस शेख ने शिकायतकर्ता से कहा कि “महिला आरोपी गर्भवती है”।पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देते हुए तुमने उसके साथ बलात्कार किया, शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारा पीटा, थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज न करने के एवज में शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर शिकायतकर्ता से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। शिकायतकर्ता से समय-समय पर कुल 19 लाख 70 हजार रुपये लिये गये। इसके अलावा नफीज शेख नाम के आरोपी ने शिकायतकर्ता का विश्वास यह कहकर हासिल किया कि उसे गुंडवली, अंधेरी पूर्व, मुंबई में स्थित अचल संपत्ति अच्छी कीमत पर मिलेगी। शिकायतकर्ता से 24,00,000 रुपये राशि का गबन किया गया। इसके अलावा, वसई पूर्व में शिकायतकर्ता की इमारत को रेलवे कॉरिडोर में काटा जाएगा, शिकायतकर्ता को झूठा नक्शा दिखाकर, मुआवजे के तौर पर संबंधित अथॉरिटी से 25 करोड़ रुपये की वसूली होगी। ऐसे झूठे वादे किये गये. झूठा कारण बताया कि इसके लिए रेलवे और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ती है, शिकायतकर्ता 17,80,000 रुपये की धनराशि नकद एवं बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से स्वीकार कर शिकायतकर्ता से आर्थिक धोखाधड़ी की। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ वालीव थाने में 384,385,388,389,420,406,411,120 (बी), 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध की विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की जानकारी निकाली गई तो आरोपी नफीज शेख का पता चलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों के राजस्थान व गुजरात राज्य में रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल अपराध अपराध जांच शाखा की अलग-अलग टीमें गठित कर राजस्थान व गुजरात राज्य में भेजी गयीं। उन्होंने महिला आरोपी को श्रीगंगानगर, राजस्थान से और पुरुष आरोपी को सूरत, गुजरात से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. उसने ऐसे अन्य अपराध करने की बात भी कबूल की है। पुलिस ने बताया कि,आरोपी नफीस हमीद शेख (29), मनिषभाई मनुभाई सेठ (48) व महीला आरोपी साहिबा राजवीरसिंग बक्षी उर्फ नीतु जयप्रकाश पांडे (29) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर प्राप्त की गयी 7,88,000/- की धनराशि जब्त कर ली गयी है। आरोपियों द्वारा अपराध में इस्तेमाल की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर और मारुति सुजुकी बलेनो कारों को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से कुल 22,10,000/- रूपये का माल बरामद किया गया है और 2 अपराध का खुलासा हुआ है।