माणिकपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, लाखो रुपये माल बरामद
अजहर शेख
वसई : माणिकपुर पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने घरफोडी करने के मामले में दो शातिर चोरों को धर दबोच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 2 लाख से अधिक का माल बरामद किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्म बड़े के मार्गदर्शन मेंमाणिकपुर थाने के सीनियर पीआई राजू माने व क्राइम पीआई मिलिंद साबले व प्रशासन पीआई ऋषिकेश पवल के नेतृत्व के पीआईसी सनिल पाटिल की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि,माणिकपुर थानांतर्गत शिकायतकर्ता (धर्मिल महेंद्र शहा) के के.टी. बिल्डर्स (के.टी.ग्रुप), तीसरी माला, के.टी.एम्पायर, वसई स्टेशन रोड, वसई पश्चिम स्थित अज्ञात चोर ने बंद ऑफिस के पिछले गेट को किसी चीज की मदद से तोड़कर ऑफिस में प्रवेश किया, और ऑफिस से कुलमिलाकर 4,55,000 रुपये के चांदी के सिक्के, चांदी के गिलास और नकदी चोरी कर फ़रार हो गए। मामले में उपरोक्त शिकायतकर्ता ने माणिकपुर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इस संबंध में माणिकपुर थाने ने अज्ञात चोर के ऊपर कलम 457,380,34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, चूंकि माणिकपुर पुलिस स्टेशन सीमा में चोरी जैसे अपराध लगातार हो रहे हैं, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2, सहायक पुलिस आयुक्त वसई और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए माणिकपुर अपराध जांच शाखा टीम को आरोपियो के बारे में पता लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके मुताबिक, क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने वसई, विरार और अंधेरी, मुंबई इलाके में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे की जांच में आरोपी का पता लगा, सूचना मिलने के बाद कि आरोपी अंधेरी रेलवे स्टेशन इलाके में घूम रहा है, टीम ने जाल बिछकार उसे अंधेरी, मुंबई से हिरासत में लिया।पुलिस ने बताया कि,आरोपी (1) राहुल ऊर्फ अमर सुरेंदर सिंह उम्र 34 वर्षे, निवासी-पब्लिक प्लाईओवर ब्रिज, अंधेरी रेलवे स्टेशन फिरस्ता, अंधेरी और (2).करण ओमप्रकाश खैरवाल, उम्र 24 वर्षे, रा. खार रेलवे स्टेशन फिरस्ता, खार मुंबई से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुलमिलाकर 2,41,685 नकद और चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।