बातों में उलझाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
राह चलते लोगों को बनाते थे निशाना
क्राइम ब्रांच ने कल्याण एसटी डिपो से लिया हिरासत में
आकीब शेख
कल्याण – परिमंडल-3 में बीते कुछ दिनों से राह चलते लोगों को बातों में उलझा कर उनके आभूषण और नकद आदि कीमती वस्तुएं गायब करने की वारदातों में इजाफा हुआ है। इन घटनाओं पर लगाम लगाने के इरादे से जांच कर रही कल्याण क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों का नाम नरेश जायसवाल (40) निवासी चेंबूर, मुंबई और अनिल शेट्टी (45) निवासी नेतिवली, कल्याण पूर्व बताया गया है। क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के इंचार्ज नरेश पवार के मुताबिक नरेश और अनिल राह चलते लोगों को बातों में उलझाने के बाद उनका कीमती सामान उड़ा ले जाते थे। दोनों आरोपी कल्याण एसटी डिपो से बस पकड़ कर बाहर भागने की फिराक में थे। क्राइम ब्रांच के हवलदार किशोर पाटील और कांस्टेबल रवि लांडगे को दोनों के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कल्याण एसटी डिपो से दोनों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से सोने के आभूषण व अन्य वस्तुओं को मिलाकर कुल 3 लाख 73 हजार 500 रुपये का सामान बरामद किया गया है। आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को कल्याण की महात्मा फुले चौक पुलिस थाने के हवाले कर दिया है।