महिला को ब्लैकमेल करने वाले दर्जी पंहुचा हवालात
श्रीनगर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ब्लैकमेल की रकम लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार। कोर्ट द्वारा आरोपी को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल कर 1 लाख 10 हजार रुपये वसूलने के बाद, उक्त फोटो और वीडियो परमानेंट डिलीट करने के लिए और 50000 रुपये की मांग की गई। श्रीनगर पुलिस ने मुलुंड से एक दर्जी का काम करने वाले युवक को 30000 रूपये लेते वक्त रंगेहाथ गिरफ्तार मर लिया है। पुलिस ने बताया कि टेलर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट ने उसे 8 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी का नाम विशालभाई लक्ष्मणभाई राठौड़ – 41 है जो गुजरात के सूरत का रहने वाला है।
विशाल जो वेस्टर्न डिज़ाइन के कपडे बनाने में माहिर है, पिछले दो वर्षों से शिकायतकर्ता महिला की दुकान में काम कर रहा था। इसी का फायदा उठाकर उसने महिला को उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, साथ ही इसे प्रसारित न करने के एवज में महिला और उसके परिवार से समय-समय पर फिरौती की भी मांग की। अब तक वह कुल 1 लाख 10 हजार रुपए ले चुका था। बाद में उसने मामले को स्थायी रूप से निपटाने और वीडियो व फोटो डिलीट करने के लिए फिर 50 हजार रूपये के फिरौती की मांग की। इस तरह के ब्लैकमेल से तंग आकर महिला की ओर से दी गई शिकायत के बाद सोमवार को श्रीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
अपराध की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण कुमार काबाड़ी के नेतृत्व में ब्लैकमेलर विशाल को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन किया। जब पुलिस टीमों को जानकारी मिली कि वह मुलुंड के पाच रस्ता इलाके में आया है, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। उसने महिला के परिवार से संपर्क किया और उन्हें 30,000 रुपये की फिरौती के साथ पांच रास्ते बुलाया। वहीं विशाल को फिरौती लेते हुए मंगलवार को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से मोबाइल, सिम कार्ड, फिरौती की रकम बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक काबाड़ी, पुलिस उपनिरीक्षक अनिल शेलके, सहायक फौजदार माणिक इंगले, पुलिस कांस्टेबल सुनील माने, चंद्रकांत सपकाल की टीम ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।