महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच 5 विधेयक पेश 

Spread the love

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच 5 विधेयक पेश 

फल और सब्जीयों की माला पहनकर पहुंचे विपक्ष के नेता, सत्र को दो सप्ताह के बजाय तीन हफ्ते चलाने की मांग 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से नागपुर में शुरू हुआ, सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र कसीनो (नियंत्रण एवं टैक्स) विधेयक पेश किया। वहीं राज्य के वित मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में चिटफंट महाराष्ट्र संशोधन विधेयक पेश किया।

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने किसानों समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई नेता फलों और सब्जियों की माला पहने हुए नजर आए। वहीं, कईयों ने बैनर लेकर भी प्रदर्शन किया।

 

विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार कृषि संकट, दंगों और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में विफल रही है। वहीं मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया।

विपक्ष के नेताओं के विरोध प्रदर्शन की तैयारी पहले से ही थी, इसी के चलते शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर विपक्ष ने सरकार द्वारा आयोजित चाय पार्टी का भी बहिष्कार किया था। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सरकार ने राज्य में किसानों के सवाल पर विपक्ष को जवाब देने की तैयारी कर ली है।

शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन छुट्टियों को हटा दिया जाए तो वास्तविक कामकाज सिर्फ 10 दिन ही होगा। सत्र में विपक्षी पार्टियों द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को मराठा आरक्षण, बेमौसम बारिश, राज्य में निवेश जैसे कई अन्य मुद्दों पर घेरने की संभावना है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि इस सत्र का आयोजन नागपुर में कराने को लेकर चर्चा की गई थी। विपक्षी पार्टी ने सरकार से मांग की थी कि इस सत्र को तीन सप्ताह के लिए आयोजित किया जाए, लेकिन उन्होंने केवल दस दिन तक का ही काम रखा है। इन दस दिनों में किसी भी समस्या का हल नहीं निकलेगा। इस समय महाराष्ट्र के सामने कई गंभीर मुद्दे है, जिसपर चर्चा करने के लिए 10 दिन का समय बहुत कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon