देसी कट्टा और पिस्टल समेत आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

देसी कट्टा और पिस्टल समेत आरोपी गिरफ्तार

पिछले साल भी हुई थी की गिरफ्तारी

पुलिस अफसर के केबिन में बनाई थी रील

आकीब शेख

कल्याण – ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने हथियारों के साथ एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार सुरेंद्र पाटील नामक बिल्डर देसी कट्टा और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ है। इसके पहले पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रील बना रहा था। कभी पिस्टल हाथ में लेकर लहराना तो कभी नोटों की गडडी रखकर दोस्तों के साथ वीडियो बनाकर सुर्खियों में रहने वाले इस रंगीले हरफ़नमौला अभियुक्त की मर्सिडीज़ कार भी पुलिस ने जब्त किया है। बतादें कि सुरेंद्र पाटील वही व्यक्ति है जिसने डोंबिवली के मानपाडा थाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हप्ता विरोधी दल और अपराध शाखा को हथियारों की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक एसके गोरे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक जय बाबर और उनकी टीम ने डोंबिवली के खंबलपाड़ा रोड पर जाल बिछाकर आरोपी सुरेंद्र पाटील को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किया गया है। सुरेंद्र के उपर मानपाडा पुलिस ने भारतीय हथियार अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी के केबिन में बैठकर बनाई थी रील-

चोलेगांव, ठाकुर्ली के निवासी सुरेंद्र पाटील इससे पहले विवादों में तब आए थे, जब उन्होंने मानपाडा पुलिस थाने में सोशल मीडिया रील बनाई थी। 1 साल पहले किसी काम के लिए वह मानपाडा थाने में गए थे जहां उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मानपाडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon