डोंबिवली से सामने आई चोरी की हैरान करने वाली घटना
घर में घुसकर बच्ची के बांधे हाथ-पैर
नकद और आभूषण लेकर फरार हुए दो अज्ञात चोर
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली के नांदिवली में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दो अज्ञात चोरों ने जबरन घर में घुसकर 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची का हाथ-पैर बांधकर घर में रखा 2 लाख का नकदी एवं आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना डोंबिवली पूर्व के नांदिवली टेकड़ी की है। इस मामले में बच्ची के पिता की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। रविवार शाम 6 बजे के करीब डॉक्टर सदानंद सिंह की पत्नी और 8 साल की एक बच्ची घर पर थे। घटना के वक्त उनकी पत्नी किसी काम से पड़ोसी के घर गई थी। उसी दौरान चेहरे पर रुमाल बांधे हुए दो अज्ञात चोर घर में घुस आए। बच्ची उस समय वाशरूम गई थी। एक चोर दरवाजे की आड़ में छुपकर बैठा था, जबकि दूसरा बच्ची को वाशरूम से निकालकर बालकनी में ले गया, और हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया। ताकि वह शोर ना मचा सके। उसके बाद चोरों ने अलमारी से 40 हजार नकद और मंदिर के ड्रावर में रखे 8 तोले का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना से परिसर में खलबली मची हुई है। इमारत के प्रवेश द्वार में लगे सीसीटीवी में चोरों की शक्ल कैद हो चुकी है, जिसके जरिए मानपाड़ा पुलिस उनके तलाश में जुट गई है।