कल्याण-तलोजा मेट्रो का डीपीआर तैयार, जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया
कार्यालय उदघाटन के बाद बोले सांसद श्रीकांत शिंदे
आकीब शेख
कल्याण – शुक्रवार को कल्याण ग्रामीण के खोणीगांव में शिवसेना के ग्रामीण जनसपंर्क कार्यालय का उदघाटन करने के बाद कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कल्याण एपीएमसी मार्केट से तलोजा मेट्रो मार्ग का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो-12 का डीपीआर तैयार हो चुका है, और इसके टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। सांसद शिंदे ने कहा कि कल्याण के एपीएमसी मार्केट से तलोजा तक जाने वाली मेट्रो मार्ग का फासला 20 किलोमीटर है। कल्याण-डोंबिवली की जनता इस परियोजना का बड़े बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार हो चुका है, और टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। साढ़े पांच हजार करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट कल्याण एपीएमसी मार्केट से शुरू होकर कल्याण, डोंबिवली और कल्याण ग्रामीण भाग से होते हुए तलोजा तक जाएगा। सांसद ने यह भी कहा कि इस मेट्रो मार्ग के माध्यम से चार शहर एक दूसरे से जुड़ जाएंगे, जिससे लोगों की यात्रा सुखद होगी। वहीं कार्यालय उदघाटन में शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, कल्याण तालुका प्रमुख महेश पाटील, विधायक बालाजी किणीकर, डोंबिवली शहर प्रमुख राजेश मोरे, कल्याण पूर्व शहर प्रमुख महेश गायकवाड, उप शहर प्रमुख विशाल पावशे, अरविंद वालेकर सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।