दुबई की कंपनी में निवेश के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी
हर महीना मुनाफे का लालच देकर कई लोगों को लगाया चूना
तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – दुबई के एक निजी कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ो रुपया ठगे जाने का मामला उजागर हुआ है। ठगी की इस घटना में कल्याण का एक पूरा परिवार और उसके रिश्तेदार शिकार हुए हैं, जो जिंदगी भर की जमा पूंजी भारी-भरकम ब्याज की लालच में दांव पर लगा रखा है। इस मामले में कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने शोभाताई इंगले कि शिकायत पर ज्योति पांडुरंग कारंडे, चेतन शिवाजी चव्हाण और अविनाश कुमार शेंडकर नामक तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पांच प्रतिशत हर माह ब्याज का लालच देकर दुबई के “झेरु स्काइलर लिमिटेड” नाम की एक निजी कंपनी में 1 करोड़ 15 लाख 10 हजार 500 रुपए इन्वेस्ट कराया और कुछ दिन बाद लोगों का पैसा लेकर फरार हो गए। इस घटना में शिकायतकर्ता शोभाताई इंगले का पूरा परिवार और कुछ रिश्तेदारों के अलावा अन्य कई लोगों ने निवेश किया था। इन्वेस्ट करने के बाद ना ही मुनाफा हाथ लगा और ना ही मूलधन वापस मिले। फिलहाल शोभाताई इंगले की शिकायत पर खड़कपाड़ा पुलिस ने ज्योति पांडुरंग कारंडे, चेतन शिवाजी चव्हाण और अविनाश कुमार शेंडकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।