बेस्ट उपक्रम के बेड़े में प्रदुषण रहित 10 नई इलेक्ट्रिक वतानुकूलीत बसें हुईं शामिल 

Spread the love

बेस्ट उपक्रम के बेड़े में प्रदुषण रहित 10 नई इलेक्ट्रिक वतानुकूलीत बसें हुईं शामिल 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – मुंबईकरों की यात्रा को और अधिक सुखद और आरामदायक बनाने के लिए बेस्ट उपक्रम के बस बेड़े में वृद्धि की गई है। मुंबई सेंट्रल डिपो से 10 नई इलेक्ट्रिक वातानुकूलित सिंगल डेकर बसें लाई जा रही हैं। यह बस ‘ए-351’ मुंबई सेंट्रल आगार से टाटा पावर हाउस केंद्र के दरम्यान चलनी शुरू हो गई हैं।

बस की कुल लंबाई 12 मीटर है और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों से नाममात्र बस किराया लिया जाएगा। BEST उपक्रम ने ओलेक्ट्रा कंपनी को 2,100 बसों की आपूर्ति का ठेका दिया है, जिसमें अब तक कुल 30 बसों की आपूर्ति की जा चुकी है और शेष बसों की आपूर्ति भी जल्द ही कर दी जाएगी, ऐसा बीईएसटी उपक्रम ने विश्वास जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon