छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर मिला एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का ईमेल
एजन्सियां अलर्ट पर, जाँच में जुटी पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई शहर पिछले लगभग 8 महीनों से लगातार आतंकवाद और बम की धमकियों के खतरे में है। ऐसे में अब मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह धमकी छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल द्वारा दी गई है।
गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के ई-मेल भेजकर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें कहा गया था कि बिटकॉइन में 10 मिलियन डॉलर दें अन्यथा एयरपोर्ट को उड़ा दिया जायेगा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच मंगलवार को भी एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी। जिसमें कहा गया था कि जल्द ही मुंबई शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जायेगा, साथ ही फोन करने वाले ने कुछ लोगों के नंबर और नाम भी पुलिस अधिकारीयों को दिए थे। धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।