घर चोरी और वाहन चोरी के अपराध में भिवंडी क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

घर चोरी और वाहन चोरी के अपराध में भिवंडी क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

40 लाख का माल जब्त और 10 मामलों का हुआ पर्दाफाश

भिवंडी – भिवंडी इलाके में वाहन चोरी के साथ-साथ घर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए भिवंडी क्राइम ब्रांच -2 ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं भिवंडी क्राइम ब्रांच ने इन तीनों चोरों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरियों के 10 मामलों का पर्दाफाश करते हुए इनके पास से 40 लाख रुपए से अधिक का माल जप्त करने में भी सफलता प्राप्त की है।

ठाणे पुलिस कमिश्नर ने चोरी और वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। जिसके निर्देश पर भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दस्ते के पुलिस कांस्टेबल अमोल देसाई को गुप्त सूत्रों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शिवमंगल ईश्वरदीन मिश्रा उर्फ सागर 40, शफातुल्ला इस्तियाक चौधरी उर्फ इरफान, 45 व अमन फुरकान खान, 30 को गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस ने उनसे गहन पूछताछ की, तो उन्होंने नारपोली, कोनगांव और पडघा पुलिस स्टेशनों में किए गए घर में चोरी और वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा किया। इस गिरोह के पास से नारपोली पुलिस स्टेशन से चुराए गए 13 लाख के तीन टेम्पो सहित 39 लाख 40 हजार 813 रुपये की अन्य संपत्ति जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon