यूएई की करेंसी के नाम पर कैब ड्राइवर के साथ डेढ़ लाख की ठगी
200 दिरहम बताकर थैली में भर दिया कागज का बंडल
तीन अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज
आकीब शेख
कल्याण– डोंबिवली के मानपाडा थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं ने एक कैब ड्राइवर को यूएई देश की करेंसी का लालच देकर उससे डेढ़ लाख रुपया ठग लिया। घटना डोंबिवली के काटई नाका की है। कैब ड्राइवर राहुल सुरेश मिश्रा को तीन अज्ञात महिलाओं ने पेट्रोल पंप के पास बुलाया और उससे कहा कि हमारे पास यूएई देश की 200 दिरहम करेंसी है। बदले में तीनों महिलाओं ने कैब ड्राइवर को फंसा कर उससे डेढ़ लाख रुपए ले लिए और अंग्रेजी पेपर का बंडल एक नीले रंग की थैली में लपेटकर ड्राइवर के हाथ में थमा दिया। उसके बाद तीनों महिलाएं वहां से रफू चक्कर हो गई। कैब ड्राइवर राहुल मिश्रा गणेश मंदिर रोड़, टिटवाला का रहने वाला है। सोमवार शाम घर पहुंचने के बाद जब उसने यूएई की करंसी गिनने के लिए थैली खोली तो उसमें से दिरहम की वजाय अंग्रेजी पेपर का बंडल निकला। यह देखते ही राहुल को ठगे जाने का एहसास हुआ। फिर उसने मानपाडा थाना पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। राहुल के बयान पर पुलिस ने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।