बॉम्बे आईआईटी कैंपस में हमास के समर्थन में भाषण से मचा बवाल 

Spread the love

बॉम्बे आईआईटी कैंपस में हमास के समर्थन में भाषण से मचा बवाल 

छात्रों ने की एफआईआर की मांग, विभाजन कारी नितियाँ अपनाकर कैंपस का माहौल ख़राब करने का लगाया आरोप 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – मशहूर लेखक देवदत्त पटनायक के एक व्याख्यान में एक बार फिर देखने को मिला है, जिसका आयोजन आईआईटी बॉम्बे कैंपस में किया गया था। छात्रों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था, जबकि दूसरा वर्ग इसके आयोजन करने पर अड़ा हुआ था। अंततः इसका आयोजन किया गया, हालांकि दिवाली की छुट्टियों में घर लौटने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं रही। लेकिन इस व्याख्यान को लेकर विवाद गहरा गया है।

विवेक विचार मंच के महाराष्ट्र इकाई ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्यवाई की मांग की है। इस पत्र में कहा गया है कि विभाजनकारी नितियाँ अपनाकर कैंपस के माहौल को ख़राब करने का प्रयास किया गया। उन्होंने छात्रों को भड़काने का भी आरोप लगाया है।

आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने एक प्रोफ़ेसर और गेस्ट टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने व्याख्यान के दौरान हमास और आतंकवादियों के लिए समर्थन व्यक्त किया था। छात्रों की मांग है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये। इसी के चलते विवेक विचार मंच ने शनिवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

एक खुले पत्र में एक पीएचडी छात्र ने कहा कि 6 नवंबर को सिलेबस के हिस्से के रूप में फिलिस्तीन पर एक फ़िल्म की स्क्रिनिंग की गई थी। इसके बाद प्रोफ़ेसर देशपांडे को एक वक्ता के रूप में पेश किया गया। कार्यक्रम से पहले हमने उनके भाषण पर आपत्ति जताई, लेकिन आईआईटी प्रशासन ने हमारी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon