तीन लाख कोकीन के साथ नाईजीरियन धर दबोचा गया
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने लाखों रुपये कोकीन ड्रग्स के साथ एक 39 वर्षीय नाईजीरियन शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट 3 विरार पीआई प्रमोद बड़ाख की टीम ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को युनिट 3 टीम ने नालासोपारा पश्चिम के हनुमान नगर इलाके से एक 39 वर्षीय नाईजीरियन (यावा अमिद रेमंड) को 30 ग्राम वजन कोकीन ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि,बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 3,00,000 रुपये आकी गयीं है। आरोपी नाईजीरियन को युनिट 3 ने गिरफ्तार किया है। मनोज सकपाल (युनिट 3 -पुलिस हवलदार) की शिकायत पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आयुक्तालय सीमा अंतर्गत आए दिन ड्रग्स संबंधित पुलिस कार्रवाई करती रहती हैं।