ईरानी बस्ती में फिर हुआ पुलिस पर हमला

Spread the love

ईरानी बस्ती में फिर हुआ पुलिस पर हमला

ईरानियों के हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल

चोर की तलाश में गई थी अंधेरी पुलिस

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण के पास आंबिवली में चोरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर एक बार फिर ईरानियों ने हमला किया है। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार देर रात 2 बजे के करीब अंधेरी पुलिस की एक टीम चोर को गिरफ्तार करने के लिए आंबिवली के ईरानी बस्ती में दाखिल हुई। उस समय उनके साथ कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के कुछ सहकारी भी थे। जैसे ही पुलिस की टीम ईरानी बस्ती में घुसी। उस समय बस्ती की ईरानी महिलाएं एवं पुरुषों ने मिलकर एक साथ पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

घायल पुलिसकर्मियों के नाम-

1- पुलिस हवलदार डोंगरे,
2- कांस्टेबल भामरे,
3- कांस्टेबल पाटिल,
4- कांस्टेबल विजय मोरे,
5- कांस्टेबल अविनाश कापसे,
6- कांस्टेबल अनंता देसले,

एक पकड़ा गया दो फरार-

पत्थरबाजी की परवाह किए बिना पुलिसकर्मियों ने एक ईरानी चोर को तो पकड़ लिया, मगर दो ईरानी चोर फरार होने में कामयाब हो गए। अंधेरी पुलिस को तीन चोरों की तलाश थी, जिसमें एक तालीफ़ राजु अली ईरानी पकड़ा गया।

अंधेरी पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त-

खड़कपाड़ा पुलिस के अनुसार इस घटना में अंधेरी पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। ईरानियों हमलावरों ने पुलिस के जवानों पर तो हमला किया ही, साथ में अंधेरी पुलिस की गाड़ी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon