मोबाइल स्टोर में चोरी, मैनेजर गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की कार्रवाई
आकीब शेख
कल्याण – क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की टीम ने मोबाइल स्टोर से महंगे मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में स्टोर मैनेजर को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हर्षद हरिश्चंद्र हरयाण, उम्र 30 वर्ष बताया गया है। कल्याण क्राइम ब्रांच के इंचार्ज नरेश पवार के मुताबिक डोंबिवली के मिलाप नगर में मौजूद रिलायंस माय जिओ स्टोर में मैनेजर की नौकरी करने वाले हर्षद हरयाण ने मोबाइल स्टोर से आईफोन, रियलमी, वीवो जैसी कंपनियों के चार मोबाइल फोन चुरा लिए थे। चोरी की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के अमलदार सचिन वानखेड़े को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के और उनकी टीम ने डोंबिवली पश्चिम के आनंद नगर इलाके से हर्षद को गिरफ्तार कर चुराए हुए चार मोबाइल फोन बरामद किया, जिनकी कीमत 94 हजार 533 रुपए बताई गई है।