आरोपी को पकड़ने के लिए ईंट भट्टी पर मजदूर बनी पुलिस
यूपी के आजमगढ़ से शातिर चोर को मानपाडा पुलिस ने दबोचा
चोरी के पैसों से बनाया आलीशान बंगला और गाड़ी
आकीब शेख
कल्याण– डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के पैसों से आलीशान बंगला बनाया है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर राजेश अरविंद राजभर के उपर पहले से 22 मामले दर्ज हैं। पकड़े जाने के बाद उसने सात गुनाहों को कबूल किया है। साथ ही मानपाड़ा पुलिस ने राजभर के घर से 21 लाख 26 हजार 600 रुपये का आभूषण बरामद किया है।
ईंट भठ्ठी पर मजदूर के भेष में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा-
वारदात को अंजाम देने के बाद राजभर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छुपा हुआ था। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने की अगुवाई में एपीआई सुनील तारमले, एपीआई अविनाश वनवे एवं एपीआई प्रशांत आंधले के साथ कुछ अन्य पुलिकर्मियों की टीम बनाकर आजमगढ़ रवाना किया गया। वहां सारी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस वाले ईंट भठ्ठी पर मजदूर का भेस धारण कर निगरानी करने लगे, और जैसे ही राजभर दिखाई दिया तो पता पूछने के बहाने उसे दबोच लिया।
एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि मुंबई, नवीमुंबई और मीरा-भाईंदर की पुलिस को इस शातिर चोर की तलाश थी, लेकिन सफ़लता सिर्फ मानपाड़ा पुलिस को मिली।
चोरी के पैसों से बनाया आलीशान बंगला और गाड़ी-
डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर घर गई जहां उसने आलीशान मकान बनाया था। महंगी-महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था। वहां तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में आभूषण मिले। उसके बाद पुलिस उसे आजमगढ़ से डोंबिवली लेकर आई।
22 मामलों में 7 का हुआ खुलासा-
पकड़े जाने के बाद राजभर ने 22 मामलों में 7 वारदात क़बूल किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने बताया कि रिकार्ड के अनुसार उसने साल 2017 में चोरी की शुरुआत की, और 6 साल में चोरी की 22 वारदात को अंजाम दे चुका है।