पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई
लोहे की रॉड से हमला कर गाड़ी की तोड़फोड़ की
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण में फोर व्हीलर की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना कल्याण के चक्की नाका स्थित शास्त्रीनगर इलाके की है। जहां मंगलवार को कन्हैया झा नामक 23 वर्षीय युवक काम खत्म करके घर लौटा। वह अपनी चार पहिया वाहन को पार्क कर रहा था। उसी वक्त उस इलाके का ही रहने वाला आरोपी ऋषि यादव एक रिक्शा चालक से झगड़ा कर रहा था। कन्हैया अपनी गाड़ी को पार्क कर चुपचाप वहां से निकलने लगा, लेकिन तभी ऋषि यादव ने अचानक लोहे की रोड से कन्हैया पर हमला कर दिया। ऋषि ने कन्हैया की बुरी तरह पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया और फिर उसकी चार पहिया गाड़ी की भी तोड़फोड़ कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी ऋषि यादव ने बीचबचाव करने वाले लोगों को भी मारने की कोशिश की। आखिर किसी तरह कुछ महिलाओं ने गुस्साए ऋषि को शांत कराया, लेकिन उसकी गुंडागर्दी परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। बताया जाता है कि मारपीट में ऋषि की मां भी शामिल थी। इसलिए कोलसेवाड़ी पुलिस ने ऋषि यादव और उसकी मां के खिलाफ कैस दर्ज किया। हालांकि घायल कन्हैया झा के परिजन पुलिस की कार्रवाई से ना खुश है। क्योंकि उनका आरोप है कि इतनी बुरी तरह से पिटाई के बावजूद पुलिस ने केवल धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि संगीन धाराओं के तहत यह मुकदमा दर्ज होना चाहिए था।