नायगांव में 11 वर्षीय स्कूली छात्र ने की आत्महत्या
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : नायगांव पूर्व के वाकीपाड़ा काजू प्लॉट इलाके में 11 साल के एक स्कूली लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। लड़के का नाम महेश शंकर राठौड़ (11) है। लड़का महेश अपनी मां शांता राठौड़ और छोटे भाई के साथ नायगांव पूर्व के काजू प्लॉट इलाके में स्थित एक चाली में रहता था। और वह कर्मवीर भाऊराव पाटिल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। पिता नहीं होने के कारण मां घर का काम कर बच्चों की देखभाल कर रही है। रोजाना की तरह बुधवार को मां घर के काम के लिए चली गई। घर पर कोई न होने के कारण बालक महेश ने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन नायगांव थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इस घटना को लेकर इलाके से शोक व्यक्त किया जा रहा है।