लापरवाही से हुई थी बुजुर्ग की मौत, केस हुआ दर्ज
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन ने एक 61 वर्षीय बुजुर्ग के मौत के संबंध में एक 51 वर्षीय शख्स के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विवेचना कर रही है। दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी (जयराम भरत नायक) पर आरोप है कि उसने जिस निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य (नाईकपाडा वालीव वसई पूर्व) चल रहा था, वहां नियमों के मुताबिक सुरक्षा हेलमेट, बेल्ट और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कोई उपाय नहीं किया, मृतक शख्स राजदेव विश्वनाथ यादव, उम्र 61 वर्ष,ने लिफ्ट शाफ्ट के लिए कोई मजबूत सुरक्षात्मक दीवार नहीं होने के कारण लापरवाही, लापरवाही से चौथी मंजिल की छत पर लिफ्ट के पास की दीवार पर प्लास्टर का काम करने के लिए कहा, जिससे मृतक शख्स की मौत हो गई। उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लिफ्ट शाफ्ट से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौत लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस के अनुसार, उपरोक्त मामले में वालीव पुलिस ने शुरुआती दरम्यान आकस्मिक मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना करने के बाद व शिकायतकर्ता विनयकुमार राजदेव यादव की शिकायत पर 18 अक्टूबर को आरोपी जयराम भरत नायक के खिलाफ कलम 304 (अ) के तहत केस दर्ज किया गया है।