भाजपा भी हमास से कम नहीं, क्योंकि इस पार्टी का काम आतंकवाद, अपने विरोधियों को खत्म करना और ऐजंसी का दुरूपयोग करना है – संजय राऊत 

Spread the love

भाजपा भी हमास से कम नहीं, क्योंकि इस पार्टी का काम आतंकवाद, अपने विरोधियों को खत्म करना और ऐजंसी का दुरूपयोग करना है – संजय राऊत 

असम के मुख्यमंत्री पर हमलावर हुए संजय राऊत, कहा पहले कोंग्रेसी थे अब नमक का कारखाना बदल लिया है। सरमा को इतिहास पढ़ने की जरुरत 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर भारतीय राजनीती में भी देखने को मिल रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को हमास की ओर से लड़ने के लिए गाजा भेज दें। अब हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर शिवसेना उद्धव गुट के फायरब्रांड सांसद संजय राऊत ने पलटवार करते हुए कहा है कि सरमा ने नमक का कारखाना बदल लिया है। वहीं राऊत ने भाजपा को ही हमास बताते हुए कहा कि भाजपा केवल आतंक फैलाती है।

संजय राऊत ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस का नमक खाया था, लेकिन आज नमक का कारखाना बदल लिया है। वह जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं, क्योंकि इस पार्टी का काम आतंकवाद, अपने विरोधियों को खत्म करना और ऐजंसी का दुरूपयोग करना है। इन मुख्यमंत्री महोदय को पहले इतिहास पढना चाहिए। वह ज़ब भाजपा में हैं तो फिलिस्तीन और इजरायल के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की क्या बहुमूका रही है, इसके बारे में उन्हें पढना चाहिए।

बता दें की शरद पवार ने कहा था कि हमें फिलिस्तीन के साथ खड़े होना चाहिए, क्योंकि वह पूरी जमीन उनकी ही है। इजरायल ने उनकी ही धरती पर कब्जा कर लिया और उन्हें ही निकाल दिया। उन्होंने यह भी कहा था कि राकांपा उसके साथ ख़डी है जिसकी वह जमीन है। इसके बाद इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने शरद पवार पर हमला बोलना शुरू कर दिया, और कहा कि शरद पवार आतंकवादी हमले को लेकर भारत के रुख से अलग बयान दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा था कि शरद पवार को वोटबैंक की राजनीती से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon