उल्हासनगर में टोइंग वैन ने मारी वाहनों को ठोकर
टोइंग वैन की चपेट में आने से वाहन चालक हुए जख्मी
आकीब शेख
उल्हासनगर- उल्हासनगर में टोइंग वैन की चपेट में आने से कुछ वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर कैम्प-5 के भाटिया चौक में दोपहर के समय नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करने वाली ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वैन ने एक ऑटो रिक्शा चालक, एक स्कूटी सवार और कुछ राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वाहन चालकों समेत नागरिकों को गंभीर चोटें आई है। हादसा होते ही गुस्साए लोगों की भीड़ ने टोइंग वाहन के चालक का घेराव कर उसे पीटने लगे। ऑटो चालक को उपचार के लिए उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया है, तो वही एक्टिवा सवार व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।मौके पर उपस्थित लोगो का यह भी कहना है कि टोइंग वैन चालक शराब के नशे मे था। कुछ महीने पहले उल्हासनगर 3 के 17 सेक्शन परिसर मे भी ऐसी ही घटना होई थी जिसके बाद कुछ महीनों के लिए टो करने वाली गाड़ी को बंद रखा गया था। देखना यह है कि भविष्य मे ऐसी घटना फिर से ना हो उसके लिए अब इस पर शाशन और प्रशासन क्या कार्यवाही करते है या फिर उल्हासनगर शहर मे टोइंग करने वालो की दबंगई ऐसे ही चलती रहेगी और लोग इनका शिकार होते रहेंगे। इस घटना मे ऑटो चालक के कपड़े तक तितर बितर हो गये थे तो आप सोच सकते है की यह टक्कर कितनी भयानक होगी। इस घटना के बाद टोइंग वैन चालक घटनास्थल से भाग निकला। घटना के बाद लोगों मे काफी आक्रोश देखने को मिला पुलिस के आने के बाद स्थिति पर काबु पाया गया।