समृद्धि हाईवे बना काल, कंटेनर से टकराई मिनी बस 

Spread the love

समृद्धि हाईवे बना काल, कंटेनर से टकराई मिनी बस 

6 पुरुष, 5 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की समेत 12 की मौत, 23 गंभीर जख्मी

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की राहत की घोषणा 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – राज्य के छत्रपति संभाजी नगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार मिनी बस कंटेनर से टकरा गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि प्राइवेट बस में 35 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में रात 12.30 बजे हुई।

बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया जिसके चलते बस पीछे की ओर से कंटेनर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गए 12 लोगों में से पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। अधिकारी ने कहा कि 23 अन्य को चोटें आईं और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वाले सभी नासिक शहर के रहने वाले थे।

प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से इस हादसे पर दुख व्यक्त किया गया। सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon