प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
फेडेरेक्स कफ सिरप की 60 बोतल बरामद
बाजारपेठ पुलिस की कार्रवाई
आकीब शेख
कल्याण – बाजार पेठ पुलिस ने नशीली दवाओं की सौदेबाजी करने वाले तीन सौदागरों को जाल बिछाकर दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम अरबाज आमिर खान, अब्दुल कादिर मुश्ताक अहमद अंसारी और गुलफाम अहमद वकील अहमद सय्यद बताया गया है। तीनों मुंबई के कुर्ला स्थित कसाई वाडा इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से प्रतिबंधित फेडेरेक्स नामक कफ सिरप की 60 बोतलें बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार बाजारपेठ थाने के पुलिस हवलदार सचिन सालवी को नशीली दवाओं की तस्करी के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस इंचार्ज सुनील पवार के आदेश पर एपीआई नवनाथ रूपवते और उनकी टीम ने गोविंदवाडी बाईपास रोड पर स्थित सर्वोदय बिल्डिंग के सामने जाल बिछाया। इस दौरान एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से फेडेरेक्स कफ सिरप की 60 बोतल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सारा माल जप्त कर लिया।