एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

Spread the love

एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई पुलिस आयुक्त और गोरेगांव पुलिस को वानखेड़े ने ईमेल पर दी जानकारी, बांग्लादेशी कट्टरपंथीयों पर शक। जाँच में जुटी पुलिस

योगेश पाण्डेय – संवाददाता

मुंबई – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व प्रादेशिक निदेशक समीर वानखेड़े को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथीयों ने वानखेड़े क़ो हत्या की धमकी दी है, वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चेन्नई में कार्यरत वानखेड़े क़ो सोमवार क़ो धमकी भरा फोन आया था, इसके बाद तत्काल उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और गोरेगांव पुलिस थाने क़ो ईमेल भेजकर खतरे से अवगत कराया। अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

वानखेड़े दो साल पहले उस समय सुर्खियों में आये ज़ब एनसीबी मुंबई जोन का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान क़ो कथित ड्रग केस में गिरफ्तार किया था। उन्हें एनसीबी का जोनल डायरेक्टर बनाया गया था। वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्यन खान क़ो जेल से बाहर निकालने के एवज में 25 करोड़ रूपये की रिश्वत मांगी थी।

आर्यन खान क़ो कोर्डिलिया क्रूज़ ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दावा किया गया था की आर्यन खान के पास से ड्रग बरामद हुईं थी। रिश्वत कांड मामले में पिछले महीने समीर वानखेड़े क़ो बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने वानखेड़े क़ो अपनी याचिका में संशोधन करने और अतिरिक्त जानकारी संलग्न करने की इजाजत दी थी। वहीं कोर्ट ने सीबीआई क़ो निर्देश दिया था कि रिश्वत देने वाले का नाम भी चार्जशिट में फाइल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon