भिवंडी में 18 लाख का प्रतिबंधित गुटखा सहित 44 लाख का माल जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
भिवंडी – मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित मानकोली नाके के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा ले जा रही एक ट्रक को पकड़ कर 18 लाख रुपए का गुटका जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मदन बल्लाल को 9 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे ठाणे-नासिक हाईवे पर मानकोली ब्रिज के पास से प्रतिबंधित गुटखा के परिवहन के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा वहां जाल बिछा कर संदिग्ध आयशर ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीसी 7948 को रोक कर जब उसकी जांच की गयी। जांच के दौरान ट्रक में 67 बोरियों में भरा प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही ट्रक सहित 44 लाख 53 हजार 600 रुपये का माल और 1 मोबाइल फोन जब्त किया है और ट्रक चालक चेतनलाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी शौकत और सुशील मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गए। नारपोली पुलिस ने तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 328, 188, 272, 273 सहित खाद्य और सुरक्षा अधिनियम 2006 और 2011 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को अदालत में पेश किया। जिसे कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। नारपोली पुलिस फरार दोनो आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विट्ठल बढ़े कर रहे हैं।