नालासोपारा में जप्त हुआ लाखों रुपये का गुटखा
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : नालासोपारा में गुटखा तस्करों पर फूड डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले नालासोपारा पूर्व स्थित ओसवाल नगरी इलाके के मैक्स वेंचर सोसाइटी के सी विंग का है, जहां पर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को गुप्त जानकारी मिली कि ओसवाल नगरी की इस इमारत के एक गाले के अंदर कई लाखों का गुटखा आदि पदार्थ रखा गया है, जिसके बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अन्न सुरक्षा अधिकारी तोतरे अन्न सुरक्षा अधिकारी दहाने, अभिनंदन रनदिवे तथा असिस्टेंट कमिश्नर पी.आर सिंगरवाड ने सह आयुक्त अन्न कोकन विभाग के नेतृत्व में पूरी टीम ने दिन-दहाड़े छापेमारी कर लगभग 10 लाख के आसपास का गुटखा तथा आदि चीजें बरामद की है। इस मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन में आरोपित म ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोसायटी के उस गाले को सील कर दिया है।