गुजरात से मुंबई की महिला को फोन पर अश्लील तस्वीरें भेजने और अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पंतनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – पंतनगर पुलिस ने एक महिला के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिव्य कुमार पांचाल – 28 के रूप में हुई है और पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुट गई है। पीड़ित महिला घाटकोपर पूर्व इलाके में रहती है और कुछ दिनों से उसे एक अनजान मोबाइल नंबर से कुछ अश्लील तस्वीरें मिल रही थीं। पहले तो महिला ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन तभी अजनबी ने युवक ने पीड़ित महिला को फोन किया कर अभद्र भाषा में गालियां देने लगा।
आख़िरकार महिला ने तंग आकर पंतनगर पुलिस थाने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता द्वारा दिए गये नंबर की जाँच में पता चला की उक्त मोबाइल नंबर गुजरात के अहमदाबाद का है। इसी आधार पर पंतनगर पुलिस की एक टीम ने गुजरात जाकर शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह से कई महिलाओं को फोन कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया होगा। इसी के मुताबिक पुलिस आरोपी का रेकॉर्ड जुटा रही है।