फिर सुर्खियों में आया ठाणे स्थित कलवा का शिवाजी अस्पताल 

Spread the love

फिर सुर्खियों में आया ठाणे स्थित कलवा का शिवाजी अस्पताल 

राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के 9 छात्रों पर लगा रैगिंग का आरोप। छात्रावास से कायमस्वरूप तों आगामी एक शैक्षणिक सत्र के लिए हुआ निलंबन 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – एंटी रैगिंग कमेटी की जांच में पता चला है कि ठाणे महानगर पालिका के कलवा स्थित राजीव गांधी कॉलेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले नौ छात्रों ने माजीवड़ा स्थित छात्रावास में नवप्रवेशित एमबीबीएस छात्रों की रैगिंग की। रैगिंग करने वाले नौ छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें हॉस्टल से कायमस्वरूप निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कॉलेज से भी निलंबित कर दिया गया है।

ठाणे महानगर पालिका द्वारा संचालित कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल है, जिसमें राजीव गांधी कॉलेज भी स्थित है। अस्पताल की इमारत में ही मूल रूप से एक छात्रावास था। अस्पताल के विस्तार के लिए छात्रावास को अब माजीवड़ा स्थित मनपा भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां कुछ छात्र रहते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को सितंबर में ईमेल के जरिए कुछ छात्रों द्वारा रैगिंग की एक गुमनाम शिकायत मिली थी। इस मामले में दिल्ली में राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान आयोग और नासिक में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. राकेश बारोट क़ो ये ईमेल भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. बारोट ने रैगिंग निवारण समिति की मदद से मामले की जांच की।

इस संबंध में कमेटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ रैगिंग ने गहन जांच की है और प्रथम और द्वितीय वर्ष के दोषी पाए गए छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है। रैगिंग करने वाले छात्रों को हॉस्टल से कायमस्वरूप बेदखल कर दिया गया है, साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उच्च शिक्षा संस्थानों में रैगिंग निवारण अधिनियम-2009 के तहत की गई है। प्रिवेंशन ऑफ रैगिंग रूल्स के मुताबिक कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, नासिक और नेशनल मेडिकल साइंसेज कमीशन, दिल्ली को भेजी गई थी। किसी भी तरह से रैगिंग जैसी घटनाएं न हो इसके लिए सभी छात्रों से दोबारा संवाद किया जा रहा है। साथ ही छात्रों से कहा गया है कि अगर कोई छात्रों को परेशान कर रहा है तो वे तुरंत इसकी शिकायत करे।

ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगड़ ने कहा कि हॉस्टलों में रैगिंग होना निंदनीय है। इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई से भविष्य में ऐसी हरकतों को रोका जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon