परिमंडल-3 डीसीपी के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरफ्तार उसके पास से माल जप्त

Spread the love

परिमंडल-3 डीसीपी के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरफ्तार उसके पास से माल जप्त

अजहर शेख : संवाददाता 

नालासोपारा : पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम ने घरफोडी की एक बड़ी गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल, टीम ने सेंधमारी चोरी करने वाले शातिर चोर को 48 घन्टे में गिरफ्तार कर लिया है और 11 अपराधों को सुलझाने में सफलता अर्जित की है। तथा 5 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल-3) सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे, विजय पाटील, पुलिस निरीक्षक (अपराध) व शिवानंद देवकर पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सोपान पाटील की टीम ने की है। यह जानकारी। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है। पुलिस के अनुसार,20 सितंबर को शिकायतकर्ता जैद नजीर शेरशिया (23), निवासी-पेल्हार गाव, नालासोपारा पुर्व स्थित के अज्ञात चोर ने घर से 10,15,000 रुपये नगदी आदि चोरी कर फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता ने मामले में पेल्हार थाने में अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज करवाया था।जिसपर पुलिस ने चोर पर कलम 380,454 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही थी। पुलिस के अनुसार, उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे ने अपराध जांच शाखा के एपीआई सोपान पाटिल को उक्त अपराध की जांच दिया, अपराध जांच शाखा टीम के अधिकारी-कर्मचारी की 5 अलग-अलग टीमें गठित कर अपराध में अज्ञात आरोपियों की तलाश कर अपराध का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल के आस-पास के लगभग 60 अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि,उक्त आरोपी के बारे में गुप्त मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के भिवंडी में होने की सूचना प्राप्त कर आरोपी का भिवंडी, अंबाडी पारोल, नालासोपारा फाटा, शानबर होटल, धानिवबाग नालासोपारा पूर्व तक पीछा किया गया और आरोपी चंद्रकांत रवि लोखंडे ऊर्फ चंदु (26), निवासी-आंबेडकर नगर, वालीव, वसई पूर्व स्थित को धानिवबाग नालासोपारा पूर्व से हिरासत में लिया गया। उसे हिरासत में लेने के बाद उसने उक्त अपराध करना कबूल कर लिया, और जैसा कि यह पाया गया कि वह सीधे अपराध में शामिल था, उसे उक्त अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी के पास से उक्त अपराध में चोरी की गयी नगद रकम में से 5,12,700 रूपये बरामद किये गये है। उक्त अपराध में जब जांच अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ की तो आरोपी से पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 8, वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 02, मांडवी में1 चोरी और चोरी के कुल 11 मामलों का खुलासा हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी द्वारा चोरी/घरफोडी के कुल 11 प्रकरणों (कलम 454,380) का खुलासा कर कुल 8,99,550 रूपये की सोने-चांदी के आभूषण एवं मोबाइल फोन व नगदी आदि बरामद किये गये हैं।गिरफ्तार आरोपी में यह अट्टल अपराधी भी शामिल है व इसके खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन और तुलिंज पुलिस स्टेशन में इस प्रकार कुल 10 मामले (कलम 380,454) दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon