क्राइम ब्रांच युनिट 3 की गिरफ्त में आया शातिर स्नैचर, माल बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच, युनिट -3 विरार ने जबरन चोरी के आरोपी (चैन स्नैचर) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, तथा 7 अपराधों का खुलासा किया है व 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह पूरी कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट 3 पी.आई.प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पो.उप निरी.अभिजीत टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है। पुलिस ने अनुसार, 25 सितंबर को सुबह 6,35 बजे के आसपास शिकायतकर्ता श्रीनिवास नगीना शुक्ला (67), विरार पश्चिम विवा कॉलेज, डिमॉर्ट के पास रोड पर पैदल चल रहा था, तभी मोटरसाइकिल से एक शख्स (उम्र 35 से 40 वर्ष) आया और अचानक शुक्ला के गले से 30,000 रुपये कीमत का 13 ग्राम वजन सोने की चैन खींचकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता शुक्ला ने मामले की शिकायत अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में की, पुलिस ने अज्ञात स्नैचर के ऊपर कलम 392 के तहत केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बताया कि,मीरा भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय वसई विरार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से जबरिया चोरियों की संख्या बढ़ी है, वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश कर उन्हें रोकने के निर्देश दिए हैं। पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा दिये गये निर्देश एवं आदेशानुसार उक्त अपराध की जांच क्राइम ब्रांच युनिट – 3 को सौंपी गयी। उक्त अपराध का तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त मुखबिरों से अभियुक्तों के संबंध में गोपनीय जानकारी प्राप्त कर आरोपी अनुज गंगाराम चौगुले (33), को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर टीम ने कुशलता पूर्वक जांच पड़ताल की व अपराध में प्रयुक्त वाहन और जबरन चोरी सोने की चैन कुलमिलाकर 1,95,000 रुपये माल जप्त किया गया है। अपराध में आरोपी के साथ उसकी संलिप्तता स्थापित हो गई है और आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस हिरासत में आरोपी के पिछले इतिहास की जांच करने के बाद, उक्त आरोपी के खिलाफ मुंबई सिटी कमिश्नरेट, सतारा, पालघर, मध्य प्रदेश में सुपारी लेकर हत्या, डकैती, जबरन चोरी, पुलिस हिरासत से भागने और 25 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल, आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।