डोंबिवली में ढह गई 2 मंजिली इमारत, कोई हताहत नहीं
इमारत गिरने से पहले ही बाहर निकले निवासी, बड़ी दुर्घटना टली
आकीब शेख
कल्याण – मंगलवार को डोंबिवली के कोपर इलाके में एक खतरनाक 2 मंजिली इमारत अचानक गिर गई। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि इमारत गिरने से पहले ही उसमें रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत 30 से 35 साल पुरानी बताई जा रही है। इमारत में 8 परिवार रह रहे थे। जब निवासियों ने देखा कि इमारत का प्लास्टर और कुछ हिस्सा गिर रहा है, तो फौरन सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। गनीमत रही कि सही समय पर बिल्डिंग के रहिवासी बाहर आ गए जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि इस हादसे में किसी व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ, लेकिन अचानक इमारत गिरने के कारण घर वालों का सारा सामान मलबे में दब गया। सामान मलबे में फसने से लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महानगर पालिका एवं फायरब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग को पूरी तरह जमींदोज करने का काम शुरु कर दिया है।