एटीएम सेंटर में बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी
बातों में उलझाकर बदला एटीएम कार्ड, निकाले पैसे
आकीब शेख
कल्याण – बातों में उलझाने के बाद एटीएम कार्ड बदलकर एक बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक खंडकर मार्ग डोंबिवली की रहने वाली नम्रता दिलीप जोशी (60), 2 तारीख की शाम शहीद भगतसिंह रोड़ पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर से पैसे निकालने के लिए गई थी। वहां पर एक अज्ञात शख्स ने महिला को बातों में उलझाया। बातों ही बातों में अज्ञात ने एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर दी। बड़ी चालाकी से महिला का एटीएम कार्ड ले लिया और उसे अपना कार्ड पकड़ा दिया। इसके बाद अज्ञात ने एटीएम कार्ड के जरिए महिला के अकाउंट से 15 हजार रुपये निकाल लिए। इस धोखाधड़ी का अहसास होते ही महिला ने डोंबिवली रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम तकनीकी जांच के जरिए अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।