आपसी रंजिश के चलते 35 वर्षीय युवक की पेवर ब्लॉक और डंडों से पीटकर हत्या
वॉचमैन के बयान पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – सांताक्रूज इलाके में गुरुवार को आपसी दुश्मनी के चलते एक 35 वर्षीय व्यक्ति की डंडे और पेवर ब्लॉक की इंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सांताक्रूज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।
मृतक की पहचान राजेश कुमार शुक्ला – 35 के रूप में हुई है, मृतक शुक्ला का पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था। इसी गुस्से में आकर आरोपियों ने शुक्ला को डंडे, पेवर ब्लॉक और छाते से पीटा। शुक्ला के सिर में गंभीर चोट लगी और वह गिर पड़ा, इसके बाद शुक्ला को कुपर अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सांताक्रूज़ पश्चिम के एस.वी.रोड स्थित दिलखुश सोसायटी में हुई। पुलिस ने जब सिक्योरिटी गार्ड से इस बारे में पूछा तो उसने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। सुरक्षा गार्ड मकर बहादुर सिंह के बयान पर सांताक्रूज पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पता चला कि पांडे नाम के व्यक्ति ने शुक्ला की हत्या की है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी पांडे की तलाश में जुट गई है।