मालवणी इलाके से डेढ़ साल के अपह्रत बच्चे को पुलिस ने मालाड से किया बरामद। 28 वर्षीय महिला आरोपी गिरफ्तार 

Spread the love

मालवणी इलाके से डेढ़ साल के अपह्रत बच्चे को पुलिस ने मालाड से किया बरामद। 28 वर्षीय महिला आरोपी गिरफ्तार 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – मालवणी पुलिस ने मलाड इलाके से डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण करने वाली 28 वर्षीय महिला को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बच्चे को आरोपी महिला के कब्जे से सुरक्षित छुड़ा लिया गया और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी महिला ने बच्चे का अपहरण क्यों किया।

मालवणी इलाके में रहने वाली कविता वडार की नौ साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा गावदेवी मंदिर इलाके में खेल रहे थे। तभी 25 वर्षीय आरोपी महिला वहां आई और बच्ची को रुपये देकर दुकान से बिस्किट लाने के लिए भेज दिया, उसके जाने के बाद आरोपी महिला ने डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस तुरंत मामला दर्ज कर हरकत में आ गई।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन – 11 अजय कुमार बंसल ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढाव को तुरंत जांच करने का निर्देश दिया। जोन में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। अपराध की जांच में कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने पर जांच टीम ने तकनीकी जांच की और 12 घंटे के भीतर आरोपी महिला सोनम मंतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसकी हिरासत में मौजूद डेढ़ साल के बच्चे को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है और आरोपी महिला अभी भी पुलिस को गोलमटोल जवाब दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon