महात्मा फुले पुलिस के हत्थे चढ़े दो तड़ीपार अपराधी

Spread the love

महात्मा फुले पुलिस के हत्थे चढ़े दो तड़ीपार अपराधी

अच्चू और किल्पी नामक अपराधियों द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन

आकीब शेख

कल्याण – आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को तड़ीपार कर जिले से बाहर तो करता है। लेकिन लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर बचा नहीं है। आए दिन तड़ीपार अपराधी जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर शहर में खुलेआम घूमते हुए पाए जाते हैं। इसी तरह कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने 2 साल के लिए जिले से बाहर कर दिया था। पकड़े गए आरोपियों का नाम असलम उर्फ अच्चू अब्दुल रशीद शेख (50), निवासी जेठा कंपाउंड बैल बाजार और किल्पी उर्फ किलिप बॉबी रीगल (23), निवासी अशोकनगर वालधुनी बतया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधी लगातार हिंसात्मक आपराधिक घटनाओं के द्वारा क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करते आ रहे है। क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस उपायुक्त परिमंडल-3 कल्याण ने नवंबर 2022 में किल्पी उर्फ किलिप रीगल को मुंबई, ठाणे, कल्याण, रायगढ़, पनवेल और कर्जत तालुका की राजस्व सीमा से 2 साल के लिए निष्काषित किया था। इसके बावजूद वह 27 सितंबर की देर रात करीब एक बजे तड़ीपार आदेश का उल्लंघन कर वालधुनी परिसर में खुलेआम घूमता हुआ नजर आया, जिसे महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं असलम उर्फ अच्चू को दिसंबर 2022 में पुलिस ने दो वर्ष के लिए मुंबई उपनगर, ठाणे, रायगढ़ जिलों की सीमा से 2 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया था। अच्चू को पुलिस ने बैल बाजार इलाके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया है। अच्चू एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है, जिसपर महात्मा फुले थाने में चोरी, मारपीट, और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अनेक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon